प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन कैसे करें, जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार मिलकर मदद करती है जिससे किसान आसानी से सोलर पंप लगवा सकते हैं  इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सरकारी सब्सिडी मिलती है सब्सिडी लगभग लागत की 60% दी जाती है कुछ राज्यों में सब्सिडी 70 से 75% तक भी दी जाती है यह है राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अनुदान पर निर्भर करता है। 

आवेदन प्रक्रिया –

आपको कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए संबंधित राज्य की वेबसाइट या कृषि विभाग के पोर्टल पर  आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट mnre.gov.in का भी उपयोग कर सकते हैं तथा अधिक पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 18001803333 पर भी कॉल कर सकते है। आवेदन में फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए आप कुसुम पोर्टल की लीगल वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज  –

   – आधार कार्ड

   – जमीन के दस्तावेज़

   – बैंक खाता विवरण

   – पासपोर्ट साइज फोटो

   – किसान प्रमाण पत्र 

   – बिजली का बिल 

नोट  – जमीन के दस्तावेज में बोरिंग या कुए का होना आवश्यक है

किसान भाई कोशिश करें कि वह अपना किसान नामांकन नंबर नोट करके रखें जो की कुसुम रजिस्ट्रेशन में काम आता है। 

सोलर पंप का चयन –

योजना में विभिन्न प्रकार के सोलर पंप उपलब्ध हैं हमें हमारी आवश्यकता के अनुसार सोलर पंप का चुनाव करना होता है जिसमें हमें वाटर लेवल के अनुसार तथा कुए या बोरिंग के अनुसार पंप का चयन करना होता है। 

कुआं या डिग्गी के लिए मोनोब्लॉक पंप उचित चयन होता है।  

तथा बोरिंग के लिए सबमर्सिबल का चयन करें। 

सोलर पंप कैपेसिटी

सोलर पंप लगवाते समय हमें कैपेसिटी का चुनाव लगभग हमारे पास उपलब्ध जमीन के अनुसार करना चाहिए वैसे तो सरकार ने भी जमीन के अनुसार सोलर पंप कैपेसिटी निर्धारित कर रखी है लेकिन फिजूल खर्ची से बचने के लिए हमें आवश्यकता के अनुसार ही पंप का चुनाव करना चाहिए कुछ अनुभव के आधार पर कैपेसिटी व जमीन का कांबिनेशन इस प्रकार है। 

3 Hp3 से 5  बीघा
5 Hp5 से 10 बीघा
7.5Hp10 से 25 बीघा
10 Hp25 बीघा से ऊपर

उपरोक्त डाटा सूचना मात्र है आप पंप वह हेड का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार करें।

Leave a Comment